भारत नौसेना के लिए फ्रांस से २६ राफेल समुद्री लडाकू विमान क्रय करेगा

नई दिल्ली – भारत सरकार ने फ्रांस से २६ राफेल नौसैनिक लडाकू विमान खरीदने के समझौते को अनुमति दे दी है। ६३,००० करोड रुपये से अधिक के इस सरकारी अनुबंध पर शीघ्र ही हस्ताक्षर हो सकते हैं । इस समझौते के अंतर्गत भारतीय नौसेना को २२ सिंगल-सीटर और ४ टू-सीटर विमान मिलेंगे । इससे पहले भारत ने अपनी वायुसेना के लिए फ्रांस से ५९ राफेल लडाकू विमान खरीदे थे ।

भारतीय नौसेना की सामरिक शक्ति बढेगी ।

राफेल-एम जेट विमानों में भारतीय वायु सेना के राफेल विमानों जैसी ही अत्याधुनिक तकनीक और क्षमताएं होंगी, जिसे फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन ने बनाया है । ये विमान भारतीय नौसेना के लिए एक नई क्रांति का सूत्रपात करेंगे तथा समुद्र में संचालन की उसकी क्षमता में वृद्धि करेंगे । इन विमानों का उपयोग विमानवाहक पोतों पर भी किया जाएगा, जिससे भारतीय नौसेना की सामरिक शक्ति में पर्याप्त वृद्धि होगी । इससे भारत को चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों के विरुद्ध रणनीतिक बढत भी मिलेगी ।