विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर ने आयात शुल्क के मुद्दे दी जानकारी
नई दिल्ली – अमेरिकी आयात शुल्क में वृद्धि के प्रभाव का आकलन करना अभी जल्दबाजी होगी ; लेकिन भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भारत ने इस साल के अंत तक अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की रणनीतिक योजना बनाई है ।
डॉ. जयशंकर ने आगे कहा,
१. भारत ने इस मामले पर बहुत संतुलित और विचारशील प्रतिक्रिया दी है । हमें अभी तक नहीं पता कि इसका वास्तविक प्रभाव क्या होगा । इसलिए हम इस पर जल्दबाजी में प्रतिक्रिया नहीं करेंगे । हम समझौते की ओर बढ़ रहे हैं ।
२. डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद भारत संभवतः एकमात्र देश है जो अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हुआ है । हमने निर्णय लिया है कि इस दृष्टिकोण पर शीघ्र ही ट्रम्प प्रशासन के साथ चर्चा की जाएगी तथा हम इस वर्ष के अंत तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता पूरी करने का प्रयास करेंगे ।