श्रीनगर – रियासी जिले के बरनसाल के शिक्षक, तत्पश्चात आतंकवादी बन गए मुहम्मद आरिफ शेख का अनधिकृत घर प्रशासन ने गिरा दिया । (ऐसे आतंकवादी ने विद्यार्थियों को क्या शिक्षा दी होगी, इसका विचार तक नहीं कर सकते ! – संपादक) उसने सरकारी भूमि पर घर बनाया था । (सरकारी भूमि पर घर बनाए जाने तक क्या प्रशासन सो रहा था ? – संपादक)
In a strong message against terrorism, J&K administration bulldozes the home of Mohd Arif Sheikh, main accused in the Katra IED blast which killed five people as well Narwal blast, which injured nine.@deepduttajourno | @prathibhatweets pic.twitter.com/PGgwy04VA4
— TIMES NOW (@TimesNow) May 5, 2023
कटरा के कडमाल में हुए बमविस्फोट, जम्मू के नरवाल में हुए बमविस्फोट के प्रकरण में उसे बंदी बनाया गया था । कडमाल में बसगाडी में हुए बमविस्फोट में ५ लोगों की मृत्यु हो गई थी और नरवाल में हुए बमविस्फोट में ९ लोग घायल हो गए थे । इन बमविस्फोटों की छानबीन करने पर मुहम्मद अरिफ शेख का नाम सामने आया था । उसे बंदी बनाने के पश्चात विद्यालय व्यवस्थापन ने उसे नौकरी से निकाल दिया था ।