भोपाल (मध्यप्रदेश) – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र करमुक्त घोषित किया है । उन्होंने कहा कि बच्चों और अभिभावकों को यह चलचित्र अवश्य देखना चाहिए । यह चलचित्र ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण के षड्यंत्र को उजागर कर रहा है । इस चलचित्र में दिखाया गया है कि किस प्रकार हमारी बेटियां क्षणिक भावनाओं में बहकर लव जिहाद में फंसती हैं और उनका जीवन ध्वस्त होता है । इस चलचित्र में आतंकवादियों का षड्यंत्र भी उजागर किया गया है । हमने राज्य में लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाया है । किंतु यह चलचित्र लव जिहाद के विषय में व्यापक जनजागृति कर रहा है; इसलिए हम इसे कर मुक्त कर रहे हैं ।
The Kerala Story declared tax-free in Madhya Pradesh: CM Shivraj Singh Chouhan says the movie exposes the horrific face of love jihadhttps://t.co/F1qOAZXamv
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 6, 2023