इंफाल – मणिपुर में आदिवासियों का दूसरे समुदाय के साथ (जो आदिवासी नहीं था) में हो रही हिंसा में लेमिनथांग हाओकिप नामक एक आयकर अधिकारी की हत्या कर दी गई । आंदोलनकारियों ने भाजपा के विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर प्राणघातक आक्रमण कर उन्हें गंभीररूप से घायल कर दिया । इसके साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस दल के एक कमांडो की एक सशस्त्र आक्रमणकर्ता ने गोलियां चलाकर हत्या कर दी ।
१. राज्य के आदिवासियों की दूसरे समुदाय के साथ हो रहे हिंसाचार में अब तक ५४ लोगों की मृत्यु हुई है । सेनादल के प्रवक्ता का कहना है कि कुल १३ सहस्र लोगों को बचाया जा चुका है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है । राज्य में सर्वत्र अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है ।
२. हिंसाचार के समय राज्य के विद्यालय, महाविद्यालय, घर एवं वाहन को लक्ष्य बनाया गया है । मणिपुर में अनेक क्षेत्रों में रास्तों पर जले हुए वाहनों की कतारें देखने मिल रही हैं । राज्य में परिस्थिति सामान्य हाेते हुए भी वातावरण तनावपूर्ण है ।