राज्य सरकार ने किया धनकोष की चाबी गुम होने का दावा !
पुरी (ओडिशा) – यहां के जगन्नाथ मंदिर के रत्नों का कोष ३९ वर्षों से बंद है । वर्ष १९८४ में वह अंतिम बार खोला गया था । इस कोष में १५० किलो सोना एवं २५८ किलो चांदी है । कोष खोलकर धनराशि का लेखा परीक्षण करना चाहिए, भाजपा एवं कांग्रेस पार्टियों ने ऐसी मांग की है । ओडिशा उच्च न्यायालय ने भी इस प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा १० जुलाई तक उत्तर मांगा है । कोष न खोलने के पीछे सरकार रत्न भंडार के भीतरी कक्ष की चाबी नहीं मिलने का कारण बता रही है ।
BJP, Congress attack Odisha govt over missing keys of Puri Jagannath temple ‘Ratna Bhandar’ https://t.co/n6Z8JVllkH
— Newsd (@GetNewsd) April 28, 2023
संपादकीय भूमिका
|