पुरी (ओडिशा) के विख्यात जगन्नाथ मंदिर का धनकोष खोलें ! – भाजपा एवं कांग्रेस की मांग

राज्य सरकार ने किया धनकोष की चाबी गुम होने का दावा !

पुरी (ओडिशा) – यहां के जगन्नाथ मंदिर के रत्नों का कोष ३९ वर्षों से बंद है । वर्ष १९८४ में वह अंतिम बार खोला गया था । इस कोष में १५० किलो सोना एवं २५८ किलो चांदी है । कोष खोलकर धनराशि का लेखा परीक्षण करना चाहिए, भाजपा एवं कांग्रेस पार्टियों ने ऐसी मांग की है । ओडिशा उच्च न्यायालय ने भी इस प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा १० जुलाई तक उत्तर मांगा है । कोष न खोलने के पीछे सरकार रत्न भंडार के भीतरी कक्ष की चाबी नहीं मिलने का कारण बता रही है ।

संपादकीय भूमिका 

  • सरकारीकरण के दुष्परिणाम ! ऐसा दायित्वशून्य उत्तर देनेवाले बीजू जनता दल की सरकार तत्काल निरस्त करनी होगी !
  • मंदिर सरकार के नियंत्रण में देना, अर्थात गाय को कसाई के हाथों सौंपना ! हिन्दू यह बात कब समझेंगे ? पूरे देश के मंदिरों को सरकारीकरण से मुक्त करने के लिए हिन्दुओं को वैध मार्ग से प्रभावी लडाई लडनी होगी !