लालच दिखाकर धर्मांतरण कराने वाले पादरी बिज्जू मैथ्यू को बंदी बनाया !
मेरठ (उत्तर प्रदेश) – यहां ईसाई धर्म अपनाने वाले ३० परिवारों के १५० लोग घर वापस लौट आए हैं । १० नवंबर को आयोजित एक समारोह में इन लोगों को पूरे वैदिक रीति-रिवाज के साथ दोबारा हिन्दू धर्म में प्रवेश कराया गया । इन सभी का कुछ दिन पहले पादरी बिज्जू मैथ्यू ने लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया था । इस मामले में पादरी बीजू मैथ्यू को हाल ही में पुलिस ने बंदी बनाया था । (आशा है कि समाज सेवा के नाम पर गरीब हिन्दुओं को तरह-तरह का लालच देकर ईसाई बनाने वालों के विरुद्ध सरकार सख्त कार्यवाही करेगी ! – संपादक)
पादरी ने अब तक ३०० परिवारों को हिन्दू धर्म में परिवर्तित किया है ।
केरल के रहने वाले बिज्जू मैथ्यू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने करीब ३०० परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया है । वह इन लोगों को पैसे, शादी, शिक्षा और मुफ्त दवा का लालच देता था। वह आस-पास के गांवों में जाकर गरीबों के घर जाता था और उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा में आने के लिए कहता था। बिज्जू और उसकी पत्नी गरीब लोगों का ब्रेनवॉश कर उनका धर्म परिवर्तन कराते थे। इसके बाद धर्मांतरित लोगों को प्रार्थना सभा में अधिक लोगों को लाने के लिए कहा जाता था । वह धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था । पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ।
संपादकीय भूमिकाईसाई मिशनरियां इस बात का फायदा उठा रही हैं कि देश में अभी भी सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून नहीं है। यह स्थिति हिन्दू राष्ट्र को अपरिहार्य बनाती है ! |