अमेरिका में ३ वर्ष कारावास और १५५ करोड रुपए का दंड !
कैलिफोर्निया (अमेरिका) – ‘एप्पल’ नामक विश्वप्रसिद्ध प्रतिष्ठान को एक भारतीय ने मात्र १३८ करोड रुपए का चूना लगाया है । ऐसा कृत्य करनेवाले धीरेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति को इस प्रकरण में ३ वर्ष कारावास और १५५ करोड रुपए दंड किया गया है । एप्पल प्रतिष्ठान से ठगी करना और करचोरी में एप्पल से ही संबंधित दो प्रतिष्ठानों के साथ काम करने की बात धीरेंद्र ने स्वीकार की है ।
#apple – आईफोन कंपनी एपल को भारतीय मूल के पूर्व एंप्लॉयी धीरेंद्र प्रसाद ने 138 करोड़ रुपये का चूना लगाया। अब धीरेंद्र को 155 करोड़ रुपये चुकाने हैं और तीन साल की जेल भी हुई है। जानिए यह पूरा मामला क्या है-
👇https://t.co/iiA5ZU5vq2#apple #fraudcase #employee pic.twitter.com/h6NLQRezu5
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) May 1, 2023
करचोरी प्रकरण में धीरेंद्र को १५ करोड रुपए भरपाई करने का आदेश भी न्यायालय ने दिया है । इसी प्रकार, ४४ करोड रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त करने और ६५ करोड रुपए नगद जमा करने का आदेश भी दिया गया है । धीरेंद्र प्रसाद वर्ष २००८ से २०१८ की अवधि में एप्पल में नौकरी करता था ।