‘एप्पल’ प्रतिष्ठान को भारतीयों ने १३८ करोड रुपए से ठगा !

अमेरिका में ३ वर्ष कारावास और १५५ करोड रुपए का दंड !

कैलिफोर्निया (अमेरिका) – ‘एप्पल’ नामक विश्वप्रसिद्ध प्रतिष्ठान को एक भारतीय ने मात्र १३८ करोड रुपए का चूना लगाया है । ऐसा कृत्य करनेवाले धीरेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति को इस प्रकरण में ३ वर्ष कारावास और १५५ करोड रुपए दंड किया गया है । एप्पल प्रतिष्ठान से ठगी करना और करचोरी में एप्पल से ही संबंधित दो प्रतिष्ठानों के साथ काम करने की बात धीरेंद्र ने स्वीकार की है ।

करचोरी प्रकरण में धीरेंद्र को १५ करोड रुपए भरपाई करने का आदेश भी न्यायालय ने दिया है । इसी प्रकार, ४४ करोड रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त करने और ६५ करोड रुपए नगद जमा करने का आदेश भी दिया गया है । धीरेंद्र प्रसाद वर्ष २००८ से २०१८ की अवधि में एप्पल में नौकरी करता था ।