पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री को बिहार के वन तथा पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की चेतावनी

पाटलिपुत्र (बिहार) – बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री १३ मई को पाटलिपुत्र आनेवाले हैं । इस पृष्ठभूमि पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तथा राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री को चेतावनी दी है । यादव ने कहा है कि यदि पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री पाटलिपुत्र में हिन्दू एवं मुसलमान में झगडे करवाएंगे तो मैं उनका विरोध करूंगा । हवाईअड्डे पर उन्हें घेरा जाएगा । यदि वे बंधुभाव का संदेश देते हैं, तो उन्हें बिहार में प्रवेश दिया जा सकता है । ( बंधुभाव केवल हिन्दुओं को ही दिखाना चाहिए तथा मुसलमानों के नेता एवं धर्मगुरु ने विद्वेष फैलाना चाहिए । यदि तेजप्रताप यादव को ऐसाअपेक्षित है, तो वैसा नहीं होगा, हिन्दुओं को चाहिए कि उन्हें वैध मार्ग से यह बताएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर Tej Pratap Yadav का बयान- भाईचारे की बात करेंगे तो स्वागत, वर्ना…#DhirendraShastri #TejPratapYadav #Bihar #BageshwarDhamhttps://t.co/PoWy3Hg4OI
— रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) April 27, 2023
संपादकीय भूमिकाकट्टर मुसलमान हिन्दुओं पर आक्रमण कर रहे हैं, मंदिरों को तोड रहे हैं, तब तेजप्रताप यादव मुंह नहीं खोलते, यह समझलें ! |