विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया गया निर्णय
अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – यहां विश्व हिन्दू परिषद के न्याायिक विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था । इसमें विश्व हिन्दू परिषद से संबंधित विविध राज्याों के ५०० से अधिक अधिवक्तााओं तथा भूतपूर्व न्याायाधीशों ने समलैंगिक विवाह के विरुद्ध एकमत से प्रस्तााव सम्मत किया ।
Legal cell of VHP passes a resolution against #SameSexMarriage
Vidhi Prakoshtha (Legal cell) of VHP passes a resolution against #SameSexMarriage in its two day long national meet concluded in Ayodhya. More than 500 advocates & retired judges from…..https://t.co/PhnM3uylGy pic.twitter.com/WkdRLAO46A
— VSK BHARAT (@editorvskbharat) April 24, 2023
इस संदर्भ में परिषद ने निकाले प्रसिद्धि पत्रक में कहा गया है कि,
१. समलैंगिक विवाह पर निर्णय लेने के विषय में शीघ्रता नहीं करनी चाहिए । देश पहले से ही सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्रों से संबंधित गंभीर समस्यााओं का सामना कर रहा है । इसके अंतर्गत निर्धनता निवारण, बिनामूल्य शिक्षा तथा प्रदूषण मुक्त वातावरण का मूलभूत अधिकार तथा जनसंख्याा नियंत्रण आदि सूत्र सम्मिलित हैं ।
२. भारतीय संस्कृति समलैंगिक विवाहों को स्वीकार नहीं करती ।