पुंछ (जम्मू-कश्मीर) – आतंकवादियों ने सेना के ट्रक पर किए ग्रेनेड आक्रमण में ५ सैनिक वीरगति को प्राप्त होने से स्थानीय मुसलमानों ने ईद नहीं मनाई । इस ट्रक द्वारा मुसलमानों के इफ्तार मेजवानी की सामग्री ले जाते हुए यह घटना हुई थी । राष्ट्रीय राइफल्स पथक (दस्ते) ने इस मेजवानी का आयोजन किया था । इसमें ४ हजार लोग सम्मिलित होनेवाले थे ।
यहां के संगिओत गांव के सरपंच मुखतियाज खान ने कहा है कि हमारे ५ सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं ऐसी परिस्थिति में हम इफ्तार कैसे मना सकते हैं ? यह जानकारी मिलते ही गांव में हलचल मच गई । हमें भी वहां जाना था; किंतु पुलिस और सेना ने क्षेत्र की घेराबंदी की थी। हम अब ईद नहीं मनाएंगे, अपितु केवल नमाजपठन करेंगे ।
Residents of Sangiote village in Jammu and Kashmir’s Poonch district will not celebrate Eid on Saturday. The village was the destination of the ill-fated Army truck that was ambushed on Thursday, leaving five soldiers deadhttps://t.co/Q9XGAt4XGF
— The Indian Express (@IndianExpress) April 22, 2023
संपादकीय भूमिकादेश के कितने मुसलमान ऐसा सोचते हैं ? क्या कश्मीर के मुसलमानों से अन्य मुसलमान कुछ सीखेंगे ? ऐसा प्रश्न कोई करे, तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा ! |