देहली के साकेत न्यायालय में महिला पर गोलीबारी

अधिवक्ता के वेश में आए व्यक्ति द्वारा पूर्ववैमनस्य के कारण आक्रमण !

नई देहली – यहां के साकेत न्यायालय में अधिवक्ता के वेश में आए एक आक्रमणकारी ने एक महिला के पेट में गोलियां बरसाईं । जिसमे वह महिला गंभीररूप से घायल हो गई है तथा उसका एम्स चिकित्सालय में उपचार चल रहा है । गोलीबारी की घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । ए.एन्.आई. समाचार संस्था ने यह वीडियो ट्वीट किया है । गोलीबारी करनेवाला व्यक्ति निलंबित अधिवक्ता होने की जानकारी सामने आई है । कहा जा रहा है कि यह घटना पूर्ववैमनस्य के कारण हुई है ।

संपादकीय भूमिका 

देश की राजधानी के न्यायालय में कानून तथा सुरक्षा की यह स्थिति पुलिस के लिए लज्जाजनक !