|
पाटन (गुजरात) – यहां के रोतलिया हनुमान मंदिर में प्रसिद्ध लोकगायक कीर्तिदान गढवी के भजन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए १ से १० रोटियां लाने का टिकट रखा गया था | इसलिए यहां बडी मात्रा में ५० सहस्त्र से अधिक रोटियां जमा हुईं ।
Interesting Video: ऐसी भजन संघ्या आजतक नहीं देखी होगी, 10 रोटी खरीदने पर मिली एंट्री, नोटों के साथ बरस पड़ीं रोटियां https://t.co/FjyxvSUjUu #KirtidanGarhvi #uniquefolkdiara
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) April 18, 2023
ये रोटियां गाय, श्वान (कुत्ता) और अन्य पशु – प्राणियों को दी गईं ।
(सौजन्य : News18 Gujarati)
यह कार्यक्रम इस मंदिर की स्थापना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था । इस मंदिर में भी प्रसाद के रूप में रोटियां ही बांटी जाती हैं । भगवान को भी रोटी का ही भोग लगाया जाता है ।