अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण प्रारंभ 

१३ से ७० आयु के लोग कर सकते हैं पंजीकरण !

अमरनाथ यात्रा

नई देहली – अमरनाथ यात्रा हेतु १७ अप्रैल से पंजीकरण प्रारंभ हुआ है । १३ से ७० आयु वर्ग के लोग पंजीकरण कर सकते हैं । देशभर के ३१ बैंकों मे ५४२ शाखाओं के अंतर्गत ऑफलाइन (प्रत्यक्ष जाकर) पंजीकरण किया जाएगा, तो ऑनलाइन पंजीकरण अमरनाथ यात्रा के अधिकृत जालस्थल पर किया जाएगा । ऑफलाइन पंजीकरण के लिए प्रति व्यक्ति १२० रुपए, तो ऑनलाइन पंजीकरण के लिए २२० रुपये शुल्क भरना होगा । समूह पंजीकरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति २२० रुपए और अनिवासी भारतीयों को १ सहस्त्र ५२० रुपए शुल्क भरना होगा । पंजीकरण करते समय यात्रियों को पासपोर्ट साइज छायाचित्र, पहचान पत्र की प्रति, वैद्यकीय प्रमाण पत्र आदि जानकारी देनी होगी । यह यात्रा १ जुलाई से ३१ अगस्त तक इस अवधि में होगी ।