ढाका – बांग्लादेश में बंदरबन जिले में रोवांगछरी उपजिले के दुर्गम भाग में कुछ दिन पूर्व ही दो समूहों में हिंसा हुई । इस हिंसा में ८ लोगों की मृत्यु एवं अनेक लोग घायल हो गए । पुलिस अधिकारी अब्दुल मन्नान ने कहा कि घटनास्थल से ८ मृत देह नियंत्रण में लेकर उन्हें शवविच्छेदन (पोस्टमॉर्टम) हेतु भेज दिया गया है ।
नहीं थम रही हिंसक झड़प की घटनाएं, दो गुटों की लड़ाई में 8 लोगों की मौत, मची अफरातफरीhttps://t.co/TOl2OtD1MD
— IBC24 News (@IBC24News) April 8, 2023
पुलिस ने बताया कि हिंसा के उपरांत अनुमानत: २०० लोगों ने अपने घर छोड कर रोवांगछरी की सैनिक छावनी में आश्रय लिया । पुलिस को शंका है कि ‘युनाइटेड पीपल्स डेमोक्रैटिक फ्रंट’ से टूट कर (अलग होकर )बाहर निकले ‘कुकी चीन फ्रंट’ नामक नवगठित संगठन के सदस्य इस हिंसा में सम्मिलित हो सकते हैं ।
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि एक सशस्त्र समूह के रूप में ‘कुकी चीन फ्रंट’ का उदय हुआ है जिसमें अधिकतर बोम जाति के लोगों का वर्चस्व है तथा उन्होंने इस्लामी आतंकवादी समूह से गठबंधन किया है । ‘कुकी चीन फ्रंट’ के आतंकवादी कार्यवाहियों के कारण अनेक लोगों को घर छोड कर जाना पडा ।