नई देहली – देहली के शास्त्री पार्क परिसर में रामनवमी के दिन लगाए गए भगवा ध्वजों का अपमान करने के प्रकरण में अजीम नामक मुसलमान व्यक्ति को पुलिस ने बंदी बनाया ।
रात के अंधेरे में रामनवमी पर लगे भगवा झंडों को नोंचा, पैरों से कुचला… वीडियो वायरलः दिल्ली पुलिस ने अजीम को किया गिरफ्तार#DelhiPolice https://t.co/UsPMxAgWur
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) April 5, 2023
यह चित्र प्रसिद्ध करने का उदेश्य किसिका धार्मिक भावना को आहत करना नहीं है । जानकारी के लिए यह चित्र प्रसिद्ध किया है । – संपादक |
४ अप्रैल के दिन रात ९ बजे सागर नामक व्यक्ति ने अजीम के विरोध में पुलिस थाने में शिकायत की थी । सागर ने शिकायत में कहा था, रात लगभग १२:३० बजे ‘ब्लॉक स्ट्रीट’ परिसर में छोटे भगवा ध्वज लगाए गए थे । अजीम ने ध्वज निकालकर उसमें से कुछ ध्वज फाड़ दिए, कुुछ को पैरों के नीचे मसला और कुछ समीप के नाले में फेंक दिए ।’ उसके इस कृत्य का किसी ने वीडियो बना लिया । यह वीडियो सामाजिक माध्यमों पर बड़ी मात्रा में प्रसारित हुआ । इसके उपरांत अजीम के विरोध में धारा १५३ अ (दो धार्मिक समूहों में घृणा निर्माण करना) और धारा २९५ अ (जानबूझकर एक धार्मिक समूह के आस्था केंद्र का अपमान करना) इन धाराओं के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट कर पुलिस ने उसे बंदी बनाया ।