बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी को फटकार लगाई
रायगढ – श्रीराम नवमी के दिन यहां के ‘कर्जत डी मार्ट’ में खरीददारी के लिए गए हिन्दू ग्राहक के माथे पर लगा तिलक यहां के कर्मचारियों ने पोछने के लिए बाध्य किया । यह दु:खदायक घटना समझ में आते ही बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ‘कर्जत डी मार्ट’ में जाकर तिलक पोछने के लिए कहने वाले मुख्य कर्मचारी को फटकार लगाई ।
(सौजन्य – युवा सारथी )
‘तिलक किस कारण से पोछने के लिए बताया ‘, इस विषय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूछने पर कर्मचारी की बोलती बंद हो गई । ‘हम सभी धर्मों को समान रूप से देखते हैं । धर्म में भेदभाव न हो; इसीलिए तिलक पोछने को बताया’, ऐसा घुमावदार तथा अस्पष्ट उत्तर कर्मचारियों ने दिया । इस पर ‘वहां आए एक मुसलमान ग्राहक ने टोपी पहनी थी , उसे निकालने को क्यों नहीं बताई, यह पूछने पर दुकान के कर्मचारी चुप रहे । यदि पुनः कोई हिन्दुओं को तिलक पोछने के लिए कहता है ,तो पुलिस थाने में शिकायत की जायेगी, ऐसा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को बताया । (हिन्दुुओं के धर्म पर आघात करने वालों से उत्तर पूछने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का सादर अभिनंदन ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकाहिन्दू बाहुल्य भारत में हिन्दुओं पर ऐसा समय भी आ सकता है, यह रोषजनक ! |