लगातार दूसरे दिन भी ३ सहस्त्र नए रोगी !
नई देहली – देश में कोरोना संक्रमण की गति दुगनी हो गई है । ३० मार्च को अर्थात लगातार दूसरे दिन देश में ३ सहस्त्र ९५ नागरिक कोरोना से संक्रमित पाए गए l इस दिन ५ लोगों की मृत्युु हुई और १ सहस्त्र ३९६ लोग ठीक हो गए । मृत्यु को प्राप्त लोगों में से केरल राज्य के ३, तो गुजरात और गोवा राज्य में से एक-एक हैं । देश में इस समय १५ हजार २०८ नागरिक कोरोनाग्रस्त हैं ।
#CoronaUpdate : भारत में बढ़ा कोरोना का खौफ, लगातार दूसरे दिन आए 3000 से भी ज्यादा केसhttps://t.co/y6baX5hFmm
— News24 (@news24tvchannel) March 31, 2023
६ महीने में प्रथम बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के ३ सहस्त्र प्रकरण सामने आए हैं । पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण का दैनिक औसतन १ सहस्त्र ५०० था ।
इससे पहले २ अक्टूबर २०२२ को कोरोना संक्रमण के ३ सहस्त्र ३७५ प्रकरण सामने आए थे ।