कानून व्यवस्था का प्रश्न निर्माण न हो इसके लिए देहली पुलिस ने लिया निर्णय !
नई देहली – देहली पुलिस ने उत्तर पश्चिम देहली के मुसलमान बहुल परिसर जहांगीरपुरी में रामनवमी के अवसर पर ‘प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा’ आयोजित करने की अनुमति देना अस्वीकार कर दिया है । सहायक पुलिस आयुक्त की ओर से दिए गए लिखित आदेश में कहा गया है कि कानून व्यवस्था को देखते हुएशोभायात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती । इस क्षेत्र में गत वर्ष १६ अप्रैल को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के समय हिंसा भडक गई थी । एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रमजान केअवसर पर नेताजी सुभाष प्लेस स्थित पार्क में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई है ।
जहाँगीरपुरी में नहीं निकलेगी ‘रामनवमी’ पर शोभा यात्रा’: दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से इनकार किया, 2022 में कट्टरपंथियों ने किया था श्रद्धालुओं पर हमला#Jahangirpuri #Delhi #RamNavamihttps://t.co/4Ea5lWPZmY
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) March 29, 2023
गत वर्ष हनुमान जयंती के समय धर्मांध कट्टर मुसलमानों ने भयंकर मारपीट की थी !गत वर्ष १६ अप्रैल को जहांगीरपुरी स्थित जामा मस्जिद के सामने से हनुमान जयंती की शोभायात्रा जब शांतिपूर्ण पद्धति से निकल रही थी, तब एकाएक अंसार शेख और उसके कट्टर मुसलमान गुंडों ने शोभायात्रा को रोक दिया और वाद विवाद करने लगे, उसका रूपांतर कहासुनी में हो गया और एकाएक शोभायात्रा पर पथराव प्रारंभ हो गया । इससे घटनास्थल पर भगदड मच गई । धर्मांध कट्टरपंथी हिन्दू भक्तों पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंक रहे थे । पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो धर्मांध कट्टर मुसलमानों ने वाहनों में आग लगाना प्रारंभ कर दिया । उस समय हुई हिंसा में ८ पुलिसकर्मियों समेत एक नागरिक घायल हो गया था । इस घटना का एक वीडियो तदोपरांत व्यापक रूप से प्रसारित किया गया, जिसमें सोनू चिकना नाम का एक धर्मांध कट्टरपंथी मुसलमान शोभायात्रा पर गोलीबारी करता दिख रहा है । |
संपादकीय भूमिका
|