कन्याकुमारी (तमिलनाडू) में लैंगिक शोषण करनेवाले पादरी को बंदी बनाया गया ।

पादरी बेनेडिक्ट एंटो

कन्याकुमारी (तमिलनाडू) – पुलिस ने लैंगिक शोषण के प्रकरण में सिरो मलंकारा कैथॉलिक चर्च के पादरी बेनेडिक्ट एंटो को उसके नागरकोईल स्थित फार्म हाउस से बंदी बनाया है । नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं के परिवाद करने पर यह कार्यवाही की गई ।

गत कुछ दिनों से वह लापता था । सामाजिक माध्यमों से उसके अश्‍लील वीडियो तथा छायाचित्र प्रसारित हुए थे । उस पर अनेक महिलाओं से शारीरिक संबंध होने का भी आरोप है । कहा जा रहा है कि एंटो के १६ से ५० आयु समूह की ८० महिलाओं के साथ २०० से अधिक आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं ।

संपादकीय भूमिका 

यदि कोई कहे कि विश्व में पादरी अर्थात वासनांध व्यक्ति की छवि निर्माण हो गई है, तो आश्‍चर्य नहीं !