अमृतपाल गिरफ्तार नहीं, फरार !  

चंडीगड – खलिस्तानी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने जालंधर के नकोदरा भाग में पकड लिया है, यह समाचार १८ मार्च को सभी समाचार माध्यमों से प्रसारित हुआ था; परंतु इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की थी और इनकार भी नहीं किया था । अब सुनने में आ रहा है कि ‘अमृतपाल पकडा नहीं जा सका है, वह अभी भी फरार चल रहा है, पुलिस उसे ढूंढ रही है । इस घटना की आधिकारिक जानकारी पुलिस नहीं दे रही है, इसलिए इस विषय में संशय बना हुआ है । पंजाब पुलिस ने अबतक अमृतपाल के ७८ सहयोगियों को बंदी बनाया है । इसके अतिरिक्त, राज्य की इंटरनेट सेवा बंद कर, कुछ क्षेत्रों में जमावबंदी आदेश लागू कर दिया गया है ।

 (सौजन्य : India Today)

पंजाब पुलिस का दावा है कि ‘अमृतपाल दुपहिया वाहन से फरार हो गया है ।’ इस विषय में अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने बताया, ‘मुझे पता नहीं कि मेरा लड़का कहां है ।’ पुलिस ने अमृतपाल की वित्तीय सहायता करनेवाले गुरुग्राम निवासी दलजीत सिंह कलसी को बंदी बनाया है ।