पाकिस्तान सरकार इमरान खान की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है !

खान के घर से हथियार जब्त

बाएंसे भूतपूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानके प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ पार्टी पर प्रतिबंध लगाने पर विचार-विमर्श कर रही है । इस संदर्भ में पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के संदर्भ में प्रक्रिया आरंभ करने के विषय में सरकार विशेषज्ञों से चर्चा करने का विचार कर रही है । इमरान खान के घर में आतंकवादी छिपे थे । वहां से शस्त्र, पेट्रोल बम जब्त किए गए हैं । उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के लिए ये प्रमाण पर्याप्त हैं । किसी भी पार्टी पर प्रतिबंध लगाना एक न्यायालयीन प्रक्रिया है । इस विषय में कानून विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी ।