|
लाहौर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के भूतपर्व प्रधानमंत्री इमरान खान उन पर लगे अभियोग की सुनवाई के लिए इस्लामाबाद के न्यायालय में जाते समय उन्हें टोल नाके पर रोक दिया गया । इमरान खान लाहौर के घर से निकलते ही पुलिसकर्मियों ने उनके घर का प्रवेशद्वार बुलडोजर से गिरा कर अंदर प्रवेश किया । इस अवसर पर पुलिस तथा इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं में हाथापाई भी हुई । पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीप्रहार किया । इस घटना के विषय में इमरान खान ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि पुलिस मेरी अनुपस्थिति में मेरे घर पहुंच गई । मेरी पत्नी घर पर अकेली थी । यह कार्यवाही किस कानून के अंतर्गत की जा रही है ? उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सब नवाज शरीफ के षडयंत्र का भाग है ।
چیئرمین عمران خان کا خصوصی بیان۔
#چلو_چلو_عمران_کے_ساتھ pic.twitter.com/8c0l0aC5eC— PTI (@PTIofficial) March 18, 2023
१. इमरान खान के इस्लामाबाद की ओर जाते समय कल्लर कहर के समीप उनके दल (फौजफाटे) की ३ गाडियां आपस में टकरा गईं । कहा जा रहा है कि गति अधिक होने से यह अपघात हुआ है । इसमें अनेक लोग घायल होने का समाचार है । अपघात के पश्चात खान बोले, ‘‘मुझे रोकने के प्रयास हो रहे हैं । वे मुझे बंदी बनाना चाहते हैं । यह सब ‘लंदन योजना’ का भाग है । नवाज शरीफ की मांग है कि मुझे कारावास में डाल दिया जाए । वे नहीं चाहते कि मैं कोई भी चुनाव लडूं । मुझे कानून पर विश्वास है । इसलिए मैं न्यायालय में उपस्थित रहूंगा ।
Police reached the residence of Imran Khan in Lahore as former Pakistan's PM is scheduled to appear before a court in Islamabad in connection with the hearing into the Toshakhana case
Punjab Police has arrested more than 20 party workers, reports Pakistan's Geo News pic.twitter.com/0zhcKGtT8x
— ANI (@ANI) March 18, 2023
२. अगले दिन इमरान खान लाहौर उच्च न्यायालय में उपस्थित हुए थे । वहां उन्हें ९ प्रकरणों में संरक्षणात्मक प्रतिभूति (जमानत) मिली । इस्लामाबाद में चल रहे ५ अभियोगों के लिए न्यायालय ने खान को २४ मार्च तक प्रतिभूति (जमानत) दी है ।