Police Online Attendance At Mahakumbh : कुंभक्षेत्र में नियुक्त पुलिसकर्मियों की पंजीकृत की जा रही है ‘ऑनलाइन’ उपस्थिति !

प्रयागराज – उत्तरप्रदेश के योगी सरकार की ‘डिजिटल कुंभ’ संकल्पना के अंतर्गत कुंभक्षेत्र में नियुक्त पुलिसकर्मियों की अब ऑनलाइन उपस्थिति पंजीकृत की जा रही है । इससे पूर्व उसे बही में पंजीकृत किया जाता था । महाकुंभपर्व की सुरक्षा हेतु नियुक्त पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उनकी उपस्थिति की इस ऑनलाइन पद्धति का लाभ प्रशिक्षणकार्य की जानकारी इकट्ठा करने हेतु भी हो रहा है ।