संघ की शाखाओं में महिलाओं को प्रवेश देने के विषय में हो सकता है निर्णय !

चंडीगड में रा.स्व.संघ के ३ दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का प्रारंभ

चंडीगढ – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की ३ दिवसीय बैठक का १२ मार्च से प्रारंभ हुआ । इस बैठक में संघ की शाखाओं द्वारा महिलाओं को जोडने के विषय पर चर्चा होगी । अभी तक शाखाओं में महिलाओं का समावेश नहीं किया जाता था । संघ की ओर से दुर्गावाहिनी जैसा संगठन महिलाओं के लिए कार्यरत है । इस कारण अब सीधे संघ की शाखा में महिलाओं को प्रवेश दिए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है । इसके साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को ३०० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस सूत्र पर इस बैठक में चर्चा होने वाली है । इस बैठक में प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत और सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले उपस्थित रहेंगे ।