लालूप्रसाद यादव, राबडीदेवी आदि के १५ ठिकानों पर ‘ईडी’ की छापेमारी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव और पत्नी राबडीदेवी

नई देहली – राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव, पत्नी राबडीदेवी, पूर्व विधायक अबू दोजाना, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के देहली, उत्तरप्रदेश और बिहार राज्यों में १५ ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (‘ईडी’) ने छापेमारी की है ।

जब लालूप्रसाद यादव रेलमंत्री थे, तब उन्होंने भूमि के बदले नोकरी देने का घोटाला किया था, यह उन पर आरोप है । इस आरोप में ये छापेमारियां हुई हैं । इसके पहले सीबीआई ने इस प्रकरण में राबडीदेवी से पूछताछ कर चुकी है । छापेमारी के विषय में दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्‍वास नहीं रह गया है । इसलिए, वह हमें सता रही है । लोग यह सब जानते हैं ।