चालू वर्ष में ही तीसरा महायुद्ध होगा ! – भविष्यवक्ता क्रेग हैमिल्टन पार्कर

‘आधुनिक नॉस्ट्रेडमस’ के नाम से पहचाने जाने वाले क्रेग हैमिल्टन पार्कर

वॉशिंग्टन – वर्ष २०२३ में ही तीसरा महायुद्ध होगा, यह भविष्यवाणी क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने की है । २ विमानों अथवा २ पनडुब्बियों में टक्कर होगी और यही तीसरे महायुद्ध का कारण बनेगा, यह भी उन्होंने स्पष्ट कहा है । क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने ब्रिटन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के संबंध में भी अचूक भविष्यवाणी की थी । इस भविष्यवाणी के पश्चात वे ‘आधुनिक नॉस्ट्रेडमस’ के नाम से पहचाने जाने लगे । मूल नास्ट्रेडमस ने भी कहा था, ‘२०२३ का वर्ष विश्व के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होनेवाला है ।’

चीन और ताइवान के मध्य संघर्ष होगा !

क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने आगे कहा है कि तीसरा महायुद्ध रशिया-यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण नहीं, ताइवान के कारण होगा ‌। ताइवान में एक भयानक विमान दुर्घटना होगी, जो तीसरे महायुद्ध का कारण बनेगी । इस युद्ध का परिणाम गंभीर होगा । चीन अनेक भागों में बंट जाएगा ।

(source: Craig Hamilton-Parker)

इससे पहले वर्ष १९१४ से १९१९ तक पहला महायुद्ध, तो वर्ष १९३६ से १९४५ तक दूसरा महायुद्ध हुआ था ।