|
बेरहामपुर (बंगाल) – भारत और बांगलादेश की बंगाल सीमा पर २६ फरवरी के दिन बांगलादेशी गुंडे और नागरिकों ने सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों पर आक्रमण किया । यह घटना रात के समय बेरहामपुर सेक्टर के निर्मलचर पोस्ट ३५ बटालियन के क्षेत्र में हुई । १०० से अधिक संख्या वाले इन बांगलादेशियों के पास धारदार हथियार थे । वे सैनिकों की बंदूकें छीनकर बांगलादेश की ओर भाग गए । उनके आक्रमण में २ सैनिक घायल हो गए । इस विषय में सीमा सुरक्षा बल ने जानकारी दी है । इस घटना के विषय में सीमा सुरक्षा बल ने ‘बॉर्डर गार्ड्स बांगलादेश’ को इसकी जानकारी दी है । साथ ही इस प्रकरण पर ध्वज बैठक भी बुलाई है ।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ रोक रहे थे 2 BSF जवान, 100 बांग्लादेशियों ने कर दिया हमला: हथियार लूटकर भागे, FIR दर्ज#India #Bangladesh #BSFhttps://t.co/wR0roouT9v
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 27, 2023
बेहरामपुर क्षेत्र के भारतीय किसानों ने बांगलादेशी किसानों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की थी । इस कारण सीमा सुरक्षा बल ने उनकी सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए चौकी स्थापित की थी । इसके पहले भी सीमा पर तस्कर और घुसपैठियों द्वारा सैनिकों पर आक्रमण किए गए हैं ।
संपादकीय भूमिकासैनिकों पर हथियारों से आक्रमण होने पर भी उन्हें गोली चलाने की अनुमति नहीं है क्या ? सैनिकों को मारपीट कर उनकी बंदूकें छीन लेते हैं, तो सैनिकों को सीमा पर तैनात ही क्यों किया गया है ? |