देहली मद्य घोटाला प्रकरण
नई देहली – केंद्रीय अन्वेषण विभाग द्वारा देहली मद्यनीति घोटाले के प्रकरण में आम आदमी पार्टी के नेता तथा देहली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जांच की गई । तत्पूर्व सिसोदिया ने राजघाट में जाकर म. गांधी की समाधि के दर्शन किए तथा पश्चात उनके समर्थकों ने ‘रोड शो’ किया । इस समय पुलिस ने धारा १४४ (गुट बंदी) लागू कर ‘आप’ के कार्यकर्ताओं को नियंत्रण में लिया ।
दारू घोटाळाप्रकरणी दिल्लीचे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यांना सीबीआयकडून अटक, केजरीवालांना धक्का https://t.co/nm0uhnckaQ
— newstown.in (@NewstownI) February 26, 2023
जांच के विषय में सिसोदिया ने कहा कि मैं आज पुन: सीबीआई कार्यालय जा रहा हूं । संपूर्ण अन्वेषण में पूरा सहयोग दूंगा । मुझे कुछ माह कारागृह में रहना पडे, तो भी मुझे उसकी चिंता नहीं है । मैं भगत सिंह का अनुयायी हूं । देश के लिए भगत सिंह को फांसी दी गई । घोटाले के झूठे आरोपों के कारण कारावास में जाना बहुत छोटी बात है ।