नई देहली – रिजर्व बैंक ने ५ रुपए के पुराने सिक्के बंद कर, इसके बदले नए सिक्के जारी किए हैं । इसके पीछे का कारण चकित करने वाला है । ५ रुपए के पुराने सिक्के अधिक भारी थे । इसमें धातु की मात्रा अधिक थी । इसलिए, बांग्लादेश में उसकी तस्करी कर पिघलाया जाता था । पश्चात उनसे दाढ़ी बनाने के ब्लेड बनाए जाते थे ।
५ रुपयांचे जुने नाणे का बंद करण्यात आले? यामागचे कारण जाणून तुम्हीही थक्क व्हाल#Five #Rupees https://t.co/JvRPHAX2js
— LoksattaLive (@LoksattaLive) February 25, 2023
वे ५ रुपए के १ सिक्के से ७ ब्लेड बनाकर १२ रुपए में बेचते थे । इस प्रकार, ५ रुपए लगाकर ७ रुपए की कमाई कर रहे थे । यह जानकारी मिलने पर, रिजर्व बैंक ने ५ रुपए के पुराने सिक्के बंद कर, ५ रुपए के नए सिक्के जारी किए हैं । यह नया सिक्का पहले से पतला है तथा इसमें धातु की मात्रा कम है ।