राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी !
नई देहली – उत्तराखंड में कभी भी भूकंप आने की संभावना राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एन्.जी.आर्.आइ. अर्थातNational Geophysical Research Institute) ने व्यक्त की है । यह जानकारी तब सामने आई जब उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी में स्थित जोशीमठ में स्थित घर, दुकानें और होटलों में बडी-बडी दरारें पड गई है । इसलिए हजारों लोगों को विस्थापित होना पड रहा है ।
Massive #Earthquakes can hit parts of #Himachal and #Uttarakhand any time, warns NGRI.https://t.co/yaSzUOye4w
— TIMES NOW (@TimesNow) February 21, 2023
एन्.जी.आर्.आइ. संस्था के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एन्. पूर्णचंद्र राव ने कहा है कि पृथ्वी की सतह के नीचे विभिन्न परतें (layers) होती हैं, जिनमें लगातार हलचल होती है । भारत के पृष्ठभाग के नीचे की परत प्रतिवर्ष ५ सेंटीमीटर सरक रही है । इससे दबाव निर्माण हो रहा है । अत: बडा भूकंप आने की संभावना है । हिमाचल, उत्तराखंड के साथ नेपाल के पश्चिम भाग में कभी भी भूकंप आ सकता है । इस पार्श्वभूमि पर हमने उत्तराखंड में १८ केंद्र स्थापित किए हैं ।