उत्तराखंड में कभी भी आ सकता है बडा भूकंप !

राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी !

एन्.जी.आर्.आइ. संस्था के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एन्. पूर्णचंद्र राव

नई देहली – उत्तराखंड में कभी भी भूकंप आने की संभावना राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एन्.जी.आर्.आइ. अर्थातNational Geophysical Research Institute) ने व्यक्त की है । यह जानकारी तब सामने आई जब उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी में स्थित जोशीमठ में स्थित घर, दुकानें और होटलों में बडी-बडी दरारें पड गई है । इसलिए हजारों लोगों को विस्थापित होना पड रहा है ।

एन्.जी.आर्.आइ. संस्था के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एन्. पूर्णचंद्र राव ने कहा है कि पृथ्वी की सतह के नीचे विभिन्न परतें (layers) होती हैं, जिनमें लगातार हलचल होती है । भारत के पृष्ठभाग के नीचे की परत प्रतिवर्ष ५ सेंटीमीटर सरक रही है‌ । इससे दबाव निर्माण हो रहा है । अत: बडा भूकंप आने की संभावना है । हिमाचल, उत्तराखंड के साथ नेपाल के पश्चिम भाग में कभी भी भूकंप आ सकता है । इस पार्श्वभूमि पर हमने उत्तराखंड में १८ केंद्र स्थापित किए हैं ।