नामीबिया से १२ चीते भारत लाए गए !

भोपाल (मध्य प्रदेश) – ‘प्रोजेक्ट चीता’ के अंतर्गत भारत में इससे पूर्व ८ चीते लाए गए थे । अब पुनः वायुयान द्वारा अफ्रिका महाद्वीप के नामीबिया देश से १२ चीते लाए गए हैं । उन्हें मध्य प्रदेश के कुनो नैशनल पार्क में छोड दिया गया है । इन १२ चीतों में ७ नर तो ५ मादाएं हैं । भारत में चीतों की संख्या में वृद्धि हो, इसलिए ये चीते लाए जा रहे हैं ।