|
मुजफ्फरपुर (बिहार) – यहां मुहम्मद जावेद के घर से पुलिस दल ने ३ टाइम बम जप्त किए हैं । इस प्रकरण में बंदी बनाए गए ३ आरोपियों का संबंध पाकिस्तान से होने का खुलासा हुआ है । आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बम बनाया था । जावेद ने उसके बुलंदशहर के साथीदार मुहम्मद शमी एवं अन्य एक ने बम बनाने हेतु झारखंड से बैटरी, तो बंगाल से तार की खरीदी की थी । इसी के साथ बम के लिए लगनेवाली छोटी घडी मुजफ्फरनगर से खरीदी थी । इन आरोपियों का बम बनाने के पीछे क्या उद्देश्य था, यह अब तक नहीं समझ पाए । इस प्रकरण में जावेद का भाई लापता है पुलिस उसकी खोज कर रही है।
बिहार में जावेद के घर मिले 3 टाइम बम, YouTube देख कर बनाया था: फोन में पाकिस्तानी मोबाइल नंबर, कश्मीर से लौटा था#Muzaffarpur #Bihar #TimeBombhttps://t.co/DdYMcLfKcn
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 13, 2023
इन तीनों में से एक के पास पाकिस्तान का भ्रमणभाष क्रमांक मिला । इसी के साथ जावेद के कश्मीर जाने की भी जानकारी मिली है । जावेद के
भ्रमणभाष में जले हुए युवक का छायाचित्र मिला है । पुलिस दल को संदेह है कि बम बनाते समय युवक जला होगा ।
संपादकीय भूमिकाऐसे प्रकरण में यदि हिन्दू को बंदी बनाया गया होता, तो यह अंतरराष्ट्रीय समाचार बन जाता ! |