मुसीबत के समय जो काम आता है वह ही सच्चा मित्र !

भूकंप के उपरांत तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए भारत का तुर्की ने आभार माना !

नई देहली – ‘तुर्की और हिन्दी इन दोनों ही भाषाओं में ‘दोस्त’ इस शब्द का अर्थ एक ही है । तुर्की में हमारी एक कहावत है, ‘दोस्त कारा गुंडे बेल्ली ओलुर’ (मित्र वही, जो मुसीबत के समय काम आए ) बहुत बहुत धन्यवाद, भारत’ ऐसा ट्वीट कर भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने भारत द्वारा तुर्की को की गई सहायता के लिए आभार माना है । तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर भारत द्वारा तत्काल सहायता बल भेजने के कारण, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जितना हो सकता है सहायता करने का आश्वासन दिए जाने पर उन्होंने यह आभार व्यक्त किया है । इसके पूर्व भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने तुर्की के दूतावास जाकर शोक व्यक्त किया था ।

संपादकीय भूमिका

तुर्की ने कश्मीर प्रकरण पर हमेशा ही पाकिस्तान का समर्थन किया । भारत पर मुसलमानों पर न होने वाले अन्याय पर भारत पर आरोप लगाए, तो भी भारत ने तुर्की को सहायता की है, इससे ‘भारत का दिल बडा है’, यह उन्हें ध्यान में रखना चाहिए !