राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी को पत्र
नई देहली – प्रधानमंत्री महोदय, भारत जोडो यात्रा में कश्मीरी हिन्दुओं का एक प्रतिनिधि मंडल मुझे मिलने आया था । तब उन्होंने उनकी दु:खद परिस्थिति मुझे बताई । आतंकवादियों के रडार पर रहने वाले कश्मीरी हिन्दुओं को किसी भी सुरक्षा के बिना घाटी में जाने के लिए बाध्य करना, यह अमानवीय कदम है । आप इस प्रकरण में आवश्यक जो कदम हैं ,वो आप उठाएंगे, ऐसी आशा है, ऐसा पत्र कांग्रेस के नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा है ।
प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए।
आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है।
आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे। pic.twitter.com/1LnxDkT8i9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2023
पत्र में राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि, हत्याओं के कारण कश्मीर घाटी में डर और निराशा का वातावरण है । कश्मीर घाटी में मजदूरों को बिना किसी भी सुरक्षा के काम पर वापस आने को कहा जा रहा है, यह उनके साथ निर्दयता है ।
संपादकीय भूमिकाकश्मीरी हिन्दुओं के विषय में अब तडप दिखानेवाले राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस ने कश्मीरी हिन्दुओं के लिए अब तक क्या किया , यह भी बताना चाहिए ! |