समलैंगिकता अपराध नहीं ! – पोप फ्रान्सिस

पोप फ्रान्सिस

वैटिकन सिटी – समलैंगिकता अपराध नहीं, ऐसा विधान ईसाई के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रान्सिस ने एक भेंटवार्ता (मुलाकात) में कहा है । उन्होंने  कैथोलिक बिशप से समलैंगिकों का चर्च में स्वागत करने का आवाहन किया था । इससे पहले पोप ने समलैंगिकता को अनुचित बताते हुए उसकी आलोचना की थी ।

१. पोप ने कहा है कि जब मैंने कहा था समलैंगिकता एक पाप है, तब मैंने केवल कैथोलिक नैतिक शिक्षा का उल्लेख किया था । इस शिक्षा के अनुसार विवाहबाह्य लैंगिक संबंध रखना पाप है ।

२. पोप ने आगे कहा, विश्व के कुछ क्षेत्रों में कैथोलिक बिशप समलैंगिकता को अपराध ठहरानेवाले कानून का समर्थन करते हैं ।