साधकों, पाठकों, हितचिंतकों तथा धर्मप्रेमियों से विनम्र अनुरोध !
परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के मार्गदर्शन में सनातन के रामनाथी आश्रम में स्थापित ‘ध्वनिचित्रीकरण की सेवा’ हिन्दू धर्म एवं संस्कृति, साथ ही आध्यात्मिक शोधकार्य की अद्वितीय पहचान करानेवाला ज्ञान का भंडार है ! विभिन्न साधना-पद्धतियों से साधना किए हुए संतों की साधनायात्रा उजागर करनेवाली भेंटवार्ताएं, हिन्दू आचार एवं धार्मिक कृत्य करने की उचित पद्धतियां एवं उनका शास्त्र, हिन्दू राष्ट्र को चलाने के लिए भगवान के द्वारा उच्च लोक से पृथ्वी पर भेजे गए दैवी बालकों से भेंटवार्ताएं जैसे भिन्न-भिन्न नवीनतापूर्ण विषयों पर आधारित ध्वनिचित्रीकरण (वीडियो शूटिंग) तथा उसके अंतर्गत विभिन्न सेवाएं आजकल चल रही हैं ।
आध्यात्मिक शोध के लिए उपयुक्त ध्वनिचित्रीकरण करना, इसकी एक प्रमुख विशेषता है । देश-विदेशों के तीर्थस्थलों, संतों के समाधिस्थलों, ऐतिहासिक स्थलों आदि की महिमा तथा उनसे संबंधित आध्यात्मिक शोधकार्य; अनिष्ट शक्तियां तथा उनके कारण होनेवाले कष्टों के उपचारों से संबंधित शोध; दैवी शक्ति एवं अनिष्ट शक्तियों का दृश्य परिणाम दिखानेवाले शोध जैसे विभिन्न अंगों से नवीनतापूर्ण शोध के पहलू उजागर करना आदि कार्य इस ध्वनिचित्रीकरण के कारण संभव हो रहा है ।
ध्वनिचित्रीकरण से संबंधित सेवाएं करनेवालों की विभिन्न सेवाओं से विश्व को अध्यात्म जगत की अभिनव पहचान होगी, साथ ही ज्ञान के एक भिन्न आनंद का भी अनुभव होगा । आनेवाले १-२ वर्ष में महाभीषण आपातकाल का आरंभ होनेवाला है । उससे पूर्व ही इस संपूर्ण ज्ञान के भंडार को अखिल मानवजाति तक पहुंचाना है । अतः यह सेवा करना एक श्रेष्ठ समष्टि साधना ही है । आइए, यह साधना कर शीघ्र ईश्वरप्राप्ति कर लेते हैं !
१. विभिन्न उपलब्ध सेवाएं
१ अ. चित्रीकरण (शूटिंग)
१. चित्रीकरण एवं ध्वनिमुद्रण (रेकॉर्डिंग) करना
२. चित्रीकरण के समय प्रकाशयोजना, नेपथ्य आदि के लिए सहायता करना
३. चित्रीकरण की प्रविष्टियों का वर्गीकरण करना
१ आ. छायाचित्र खींचना (फोटोग्राफी)
१. छायाचित्र खींचना
२. १,७४,००० से अधिक छायाचित्रों को उनके विषय पर आधारित संकेतांक (कोड) देना
३. १ लाख से अधिक छायाचित्रों का विषय के अनुसार वर्गीकरण करना तथा उनमें से अनावश्यक छायाचित्रों को हटाना
१ इ. चित्रीकरण का संकलन (एडिटिंग) करना
१. ४०० से अधिक विषयों पर आधारित चित्रीकरणों का संकलन, साथ ही ध्वनि-संतुलन (ऑडियो बैलेंसिंग) करना
२. ४०० से अधिक दृश्य-श्रव्य चक्रिकाओं की (‘वीसीडीज् की) तकनीकी दृष्टि से पडताल करना
३. प्रतिमाह १०० से अधिक छायाचित्रों को दृश्य-श्रव्य चक्रिकाओं में अंतर्भूत करनेयोग्य बनाने के लिए ‘फोटोशॉप’ में सेवा करना
४. संगणक पर सूक्ष्म ज्ञान से संबंधित चित्र तथा अन्य चित्र तैयार करना
१ ई. विभिन्न विषयों पर आधारित संहिता लेखन (स्क्रिप्ट राइटिंग) करना
१. संहिता के लिए आवश्यक बातें (उदा. जानकारी, छायाचित्र एवं ग्रंथ) एकत्र करना
२. ५०० से अधिक विषयों पर आधारित संहिता लिखना
३. संकलित ध्वनिचित्रीकरण जांचना
४. आवश्यकता अनुसार संहिता का अन्य भाषाओं में अनुवाद करना
१ उ. ध्वनिमुद्रिकाओं में स्थित (‘कैसेट’ में स्थित) चित्रीकरण (फुटेज) से संबंधित सेवा
१. ९०० से अधिक ध्वनिमुद्रिकाओं में स्थित चित्रीकरण को संगणक में लेकर उसके ठीक होने की पडताल करना
२. २०,००० से अधिक घंटों के चित्रीकरण की आवश्यक जानकारी का अंग्रेजी भाषा में टंकण करना
३. २०,००० से अधिक घंटों के चित्रीकरण का विषयों के अनुसार वर्गीकरण कर उन्हें संकेतांक (कोड) देना, साथ ही उनकी ‘वीडियो लाइब्रेरी’ बनाना
१ ऊ. अन्य सेवाएं
१. चित्रीकरण की सामग्री का रखरखाव देखना तथा उनका आय-व्यय देखना
२. दृश्य-श्रव्य चक्रिकाओं का आय-व्यय देखना
३. दृश्य-श्रव्य चक्रिकाओं का संग्रह (लाइब्रेरी) संजोना
४. चित्रीकरण एवं संकलन से संबंधित उपकरणों का रखरखाव एवं उनमें सुधार करना
जो साधक, साथ ही पाठक, हितचिंतक एवं धर्मप्रेमी व्यवसाय के रूप में ‘वीडियो एडिटिंग’ अथवा तत्सम तांत्रिक काम करते हैं, वे भी अपना व्यवसाय देखकर इस धर्मसेवा के लिए अपना निःशुल्क योगदान दे सकते हैं । यह सेवा करनेवाले इच्छुकों को सेवा उपलब्ध कराई जाएगी ।
उक्त सेवाएं करने के इच्छुक जिलासेवकों के माध्यम से निम्न सारणी के अनुसार अपनी जानकारी श्रीमती भाग्यश्री सावंत के नाम से
[email protected] इस संगणकीय पते पर अथवा निम्नांकित डाक पते पर भेजें ।
डाक पता
श्रीमती भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा. पिन – ४०३४०१’
(१२.९.२०२२)
सनातन के आश्रमों में चल रही निम्नांकित सेवाओं में सम्मिलित हो सकते हैं !
‘सनातन के आश्रमों में निम्न सेवाओं के लिए भी साधकों की आवश्यकता है - ग्रंथ, कला, जालस्थल (वेबसाइट), ‘सनातन प्रभात’ नियतकालिक, संगणक सुधार, चिकित्सकीय, निर्माणकार्य, अनाज, रसोईघर एवं बेकरी इन सेवाओं के विषय में ‘सनातन प्रभात’ में विस्तृत जानकारी प्रकाशित की जा रही है । उक्त सेवाओं में सम्मिलित होने के इच्छुक [email protected] इस संगणकीय पते पर अपनी जानकारी भेजें । इसमें कोई शंका हो, तो श्रीमती भाग्यश्री सावंत से 7058885610 इस क्रमांक पर संपर्क करें ।