एक युवती पीएफआई के लिए हिन्दुओं की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार

इंदौर में न्यायालय में हुई घटना !

इंदौर (मध्य प्रदेश) – वीडियो बनाने वाली २३ वर्षीय युवती को यहां के एक न्यायालय में गिरफ्तार कर लिया गया है । उसका नाम सोनू मंसूरी है एवं वह एक वकील के वेश में थी । फिल्म ‘पठान’ के विरोध में कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में हिन्दूत्वनिष्ठों को गिरफ्तार किया गया । न्यायालय में उनकी सुनवाई चल रही थी । उस समय सोनू न्यायालय के बाहर उनका वीडियो बना रही थी । सोनू समेत अधिवक्ता नूरजहां के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट किया गया है । सोनू नूरजहां के साथ कोर्ट आई थी । पुलिस अब उसकी खोज कर रही है । न्यायालय की सुनवाई का वीडियो टेप किया जाना था एवं प्रतिबंधित जिहादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं को भेजा जाना था ।

सौजन्य सर्विस न्यूज

पुलिस ने जब सोनू की तलाशी ली तो उसके पास से एक लाख १६ हजार रुपये नकद मिले एवं उसके मोबाइल फोन में कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले । उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पीएफआई के लिए काम करती है ।

संपादकीय भूमिका 

जिहादी संगठन के साथ काम करने वालों को आजीवन कारावास के लिए जेल में डाल देना चाहिए !