अलीगढ के प्राथमिक पाठशाला में मुसलमान शिक्षक द्वारा भारतमाता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण करना अस्वीकार !

लोगों के दबाव के पश्चात पुष्प अर्पण किया !

अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – यहां के लखटोई गांव में एक सरकारी प्राथमिक पाठशाला में मुसलमान शिक्षक हसमुद्दीन ने गणतंत्र दि‍वस के अवसर पर श्री सरस्वतीदेवी तथा भारतमाता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण करना अस्वीकार किया । उस पर दबाव डालने के उपरांत उसने पुष्प अर्पण किया । पूर्व में बीमाऱ होने तथा पश्चात धर्म का प्रमाण देकर ‍वह पुष्प अर्पण करना अस्वीकार कर रहा था । ‘हम केवल अल्ला के सामने ही सर टिकाते हैं’, वह ऐसे कह रहा था । इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हो रहा है !

प्राथमिक शिक्षणाधिकारी सतेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है । यदि इस जांच में सार होने की बात सामने आई , तो उस पर कार्यवाही की जाएगी । (इसका वीडियो प्रसारित हुआ है । इसलिए इस घटना में सार होने की और क्या जांच करना शेष है ? यदि किसी को ऐसा प्रतीत हुआ कि शिक्षणाधिकारी समय निकालने का काम कर रहे हैं, तो आश्‍चर्य नहीं प्रतीत होगा ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका

सर्वधर्मसमभाववाले इस विषय में मुंह नहीं खोलेंगे । वे केवल हिन्दुओं को ही इसकी घुटी पिलाने का प्रयास करते रहेंगे, यह समझमें लें !