द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वतीजी का पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री को समर्थन !
कटनी (मध्य प्रदेश) – ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री का नाम लिए बिना आलोचना करते हुए कहा था ‘हमारे मठ में पडी दरारें, जोशीमठ गांव में पडी दरारें दूर करने का चमत्कार करना चाहिए । हम उनका जयजयकार करेंगे’ । अब द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वतीजी ने धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के समर्थनार्थ वक्तव्य किया है । उन्होंने कहा, ‘‘बागेश्वर सरकार’ पर (धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री पर) प्रश्न उठाने वाले हिन्दू सनातन धर्म के विरोधी हैं । हिन्दू ही हिन्दू धर्म की निंदा कर रहे हैं । जो लोग ऐसा कर रहे है, वे नास्तिक हिन्दू हैं ।’’
शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वतीजी ने आगे कहा कि, जो लोग धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के विषय में प्रश्न कर रहे हैं, क्या वे कभी बागेश्वर धाम गए हैं ? क्या धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी ने कभी लोगों का भला करने के पैसे लिए हैं ? ऐसा कौन सा व्यक्ति है, जिसे स्वस्थ करने का आश्वासन दिया हो और वह अच्छा न हुआ हो ? इसलिए प्रथम श्रद्धा एवं अंधश्रद्धा के बीच का अंतर समझ लेना चाहिए । यदि कोई देवताकी शरण जाने से ठीक हो जाता है, तो इसमें गलत क्या है ? यह हमारी परंपरा है । यही श्रद्धा है । वे जो कुछ कर रहे है, वह सहस्रो लोगों के सामने सिद्ध हुआ है, तो फिर यह अंधश्रद्धा कैसी ? सहस्रों लोग बागेश्वर धाम से लाभान्वित हो रहे हैं । वहां जानेवाले लोग संतुष्ट होकर लौट रहे हैं । यदि आप में जिज्ञासा है, तो आप भी वहां जाओ । आरोप करना सरल है; परंतु वह सिद्ध करना कठिन है ।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बंटे शंकराचार्य: एक ने जोशीमठ की दरार बंद करने की दी चुनौती, दूसरे बोले- उनका विरोध करने वाले हिंदू विरोधीhttps://t.co/Jqy5l1SFTh#BagheshwarDham #DhirendraShastri pic.twitter.com/iGoLkt22oX
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) January 23, 2023
धीरेंद्रजी के विरुद्ध अनुचित बोलनेवालों पर मैं मानहानि का दावा प्रविष्ट करुंगा ! – पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी के गुरु पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज
पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी के गुरु पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराजजी ने कहा, ‘मेरे शिष्य पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी ने जो कुछ किया वह मर्यादा एवं धर्म के अनुसार है । उनके वक्तव्य को गलत पद्धति से प्रस्तुत किया जा रहा है । धीरेंद्रजी के विरुद्ध अनुचित बोलनेवालों पर मैं मानहानि का दावा प्रविष्ट करुंगा । उनकी अपकीर्ति करने का षड्यंत्र आरंभ है; परंतु वे उससे डरेंगे नहीं । धीरेंद्रजी ने जो काम किया है, उससे धर्मांतरण करनेवाले डर गए हैं । मैंने केंद्र सरकार को धर्मांतरण विरोधी कानून पारित करने के लिए पत्र लिखा है ।’
संपूर्ण देश को पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी को सहयोग करना चाहिए ! – भाजपा के सांसद हरीश द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के बस्ती के भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने भी पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी का समर्थन किया है । उन्होंने कहा ‘संपूर्ण देश को पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी का साथ देना होगा । वे सनातन का प्रसार कर रहे हैं । जिन्हें धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी के चमत्कार अच्छे नहीं लगते, वे उनके पास न जाएं ।’