मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार का अभिनंदनीय निर्णय !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश के सरकारी पाठशालाओं में श्रीमद्भगवद्गीता, रामायण, महाभारत, वेद तथा उपनिषद सिखाए जानेवाले हैं । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहां एक कार्यक्रम में घोषणा की । मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इन ग्रंथों में मानव को परिपूर्ण बनाने की क्षमता है । इसलिए सरकारी पाठशालाओं में बच्चों को इन पुस्तकों की भी शिक्षा दी जाएगी ।
MP के स्कूलों में होगी रामायण-महाभारत-गीता की पढ़ाई: CM शिवराज सिंह चौहान ने रामचरितमानस के अपमान पर चेताया, कहा- हमारे रोम रोम में राम#MadhyaPradesh #Ramcharitmanas https://t.co/kwfhjy6N18
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) January 24, 2023
संपादकीय भूमिकाकेंद्र सरकार को पूरे देश की सरकारी तथा अनुदानित पाठशालाओं के लिए ऐसा निर्णय लेना चाहिए । यदि आवश्यकता हो, तो कानून भी पारित करना चाहिए ! |