अब पाकिस्तान में गैर मुसलमान को करनी होगी कुरान की अध्ययन !

पाकिस्तान सरकार का निर्णय !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान ने देश के सभी विद्यालयों को कुरान पढाना अनिवार्य कर दिया है । इस संबंध में संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया है । अब विश्वविद्यालयों में अनुवाद के साथ कुरान पढ़ाई जाएगी । कुरान का अध्ययन करने के बाद छात्रों को इसके लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी एवं छात्रों को अतिरिक्त अंक भी नहीं मिलेंगे । कुरान पढाने के निर्णय के पीछे का उद्देश्य छात्रों को कुरान पढ़ने के लिए प्रेरित करना है । तो पाकिस्तान में अब गैर- मुसलमान अर्थात अल्पसंख्यक हिन्दू तथा दूसरे समुदाय के लोगों को भी कुरान पढना पडेगा ।

जमात-ए-इस्लामी के सांसद मुश्ताक अहमद ने इस संबंध में एक प्रस्ताव रखा । उन्होंने कहा, कुरान में कौन सी बातें सही हैं ? और कौन से गलत हैं ?, लोगों को पता होना चाहिए । लोगों के लिए सही और गलत को समझना बहुत आवश्यक है, इसीलिए कुरान पढना एवं इसके बारे में जनना चाहिए ।

संपादकीय भूमिका

क्या भारत में कोई भी सरकार सभी धर्मावलंबियों के लिए हिन्दू शास्त्रों का अध्ययन करने के लिए कानून बनाने का साहस कर सकती है ?