B’desh Threatens India For Hasina Extradition : (और इनकी सुनिए…) ‘शेख हसीना को वापस भेजें, अन्यथा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आवाज उठाएंगे !’ – आसिफ नजरुल

बांग्लादेश द्वारा भारत को व्यर्थ चेतावनी !

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विधि तथा न्याय परामर्शज्ञाता आसिफ नजरुल और शेख हसीना

ढाका (बांग्लादेश) – यदि भारत ने शेख हसीना काे बांग्लादेश के नियंत्रण में नहीं दिया, तो दोनों ही देशों में हुए प्रत्यार्पण कानून का स्पष्ट उल्लंघन होगा । इसलिए भारत को चाहिए कि शेख हसीना को हमारे नियंत्रण में दें, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विधि तथा न्याय परामर्शज्ञाता आसिफ नजरुल ने ऐसी चेतावनी दी है । वे यहां पत्रकार परिषद में बोल रहे थे ।

नजरूल ने आगे कहा कि यदि भारत ने शेख हसीना काे हमारे नियंत्रण में नहीं दिया, तो हम अंतर्राष्ट्रीय व्यासपीठ पर तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय मेंं जाकर यह सूत्र प्रस्तूत करेंगे । हसीना के प्रत्यार्पण हेतु हम सभी प्रयास करेंगे ।

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेश में गत कुछ महीनों से हिन्दुओं पर होनेवाले आक्रमणों के संदर्भ में स्वयं निष्क्रिय रहनेवाले लोगों द्वारा भारत को चेतावनी देना अर्थात चोरी, ऊपर से सीनाजोरी !