बांग्लादेश द्वारा भारत को व्यर्थ चेतावनी !

ढाका (बांग्लादेश) – यदि भारत ने शेख हसीना काे बांग्लादेश के नियंत्रण में नहीं दिया, तो दोनों ही देशों में हुए प्रत्यार्पण कानून का स्पष्ट उल्लंघन होगा । इसलिए भारत को चाहिए कि शेख हसीना को हमारे नियंत्रण में दें, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विधि तथा न्याय परामर्शज्ञाता आसिफ नजरुल ने ऐसी चेतावनी दी है । वे यहां पत्रकार परिषद में बोल रहे थे ।
‘Return Sheikh Hasina otherwise we will raise our voices on the international forum!’
Bangladesh fires a warning to India!
From the past several months, Hindus are continuously getting slaughtered in Bangladesh, hence by keeping quiet on their own atrocities and threatening… pic.twitter.com/jUkhd5BMv8
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 22, 2025
नजरूल ने आगे कहा कि यदि भारत ने शेख हसीना काे हमारे नियंत्रण में नहीं दिया, तो हम अंतर्राष्ट्रीय व्यासपीठ पर तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय मेंं जाकर यह सूत्र प्रस्तूत करेंगे । हसीना के प्रत्यार्पण हेतु हम सभी प्रयास करेंगे ।
संपादकीय भूमिकाबांग्लादेश में गत कुछ महीनों से हिन्दुओं पर होनेवाले आक्रमणों के संदर्भ में स्वयं निष्क्रिय रहनेवाले लोगों द्वारा भारत को चेतावनी देना अर्थात चोरी, ऊपर से सीनाजोरी ! |