नई देहली – अंतर्राष्ट्रीय संस्था ‘ऑक्सफैम’ द्वारा प्रस्तुत किए ब्योरे के अनुसार भारत के २१ अरबपतियों के पास देश के ७० करोड ,भारतीयों से अधिक संपत्ति है । ‘सर्वायवल ऑफ द रिचेस्ट : द इंडिया स्टोरी’ इस नाम से ‘ऑक्सफैम’ का ब्योरा प्रकाशित हुआ है । इस ब्योरे के अनुसार भारत में वर्ष २०२० में अरबपतियों की संख्या १०२ तक थी, जो बढकर २०२२ में १६६ हो गई है । इस ब्योरे को अब स्विटजरलैंड के दावोस में होने वाला विश्व आर्थिक परिषद में रखा जाएगा ।
As per Oxfam latest report,the richest 1%in India now own more than 40% of country's total wealth,while bottom half of the population together share just 3 %of wealth. Further it says by taxing India's ten-richest at 5 % we can get children back to school. https://t.co/c3EVDkEyU7
— DrA JaganMohanReddy (@Jaganmo05121164) January 16, 2023
१. इस ब्योरे के अनुसार, वर्ष २०२० में कोरोना महामारी चालू होने के उपरांत नवंबर २०२१ तक अनेक भारतीयों को रोजगार संबंधी समस्याएं निर्माण हुईं । कुछ की नौकरियां चली गईं ।अनेकों को उनकी बचत समाप्त करनी पडी; लेकिन दूसरी ओर पूंजीपतियों की संपत्ति में १२१ प्रतिशत तक की वृद्धि हुई । पूंजीपतियों की संपत्ति में प्रत्येक दिन ३ सहस्र ६०८ करोड रुपयों की बढत होती थी ।
२. ब्योरे में बताया है कि, वर्ष २०२१ में भारत के केवल ५ प्रतिशत लोगों के पास देश की कुल ६२ प्रतिशत लोगों की संपत्ति थी, तो दूसरी ओर भारत के ५० प्रतिशत लोगों के पास देश की केवल ३ प्रतिशत संपत्ति का भाग था ।