उत्तराखंड के मंत्री की सूचना के उपरांत कार्यवाही
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड सरकार के मंत्री डॉ. धनसिंह रावत की सूचना के उपरांत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ‘इसरो’ ने जोशीमठ गांव में हो रहे भूस्खलन की उपग्रह के माध्यम से लिए छायाचित्र हटाने के लिए कहने पर उन्हें अपनी वेबवाइट से हटाया है । इन छायाचित्रों द्वारा जोशीमठ पिछले १२ दिनों में ५.४ सेंटीमीटर धंसने का सामने आने के उपरांत डर का वातावरण निर्माण हो गया था ।
उत्तराखंड के मंत्री के आग्रह पर इसरो ने हटाई भूधंसाव की तस्वीरें, कहा- पैदा हो रहा था भय का माहौल#ISRO #Joshimathcrisis #uttarakhandnews https://t.co/uOEHXls1PH
— Dainik Jagran (@JagranNews) January 14, 2023
मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने बताया कि, इसरो के छायाचित्र न्यूज चैनलों पर दिखाए जाने के उपरांत जोशीमठ में डर का वातावरण निर्माण हो गया था । फोन पर इसरो के निदेशक से बात करते हुए मैंने उनसे अनुरोध किया कि ‘इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी करें या इन तस्वीरों को हटा दें’। इसके उपरांत इसरो ने उसके संकेतस्थल से ये छायाचित्र हटाएं हैं ।