-
एयर इंडिया के विमान में महिला यात्रियों पर पुरुष यात्रियों द्वारा लघुशंका करने के प्रकरण
-
नागरी विमान यातायात महासंचालनालय ने एयर इंडिया को फटकारा !
मुंबई – नागरी विमान यातायात महासंचालनालय ने एयर इंडिया प्रतिष्ठान की कार्य पद्धति पर फटकार लगाई है । इसके साथ प्रतिष्ठान को सूचना भी भेजी है । एयर इंडिया के २ विमानों में महिला यात्रियों पर पुरुष यात्रियों द्वारा लघुशंका करने की घटना को लेकर महासंचालनालय ने एयर इंडिया को ऐसे शब्दों में फटकारा है कि यह अत्यंत गंदी घटना है तथा यदि विमान में ऐसे प्रकरण होते हैं तो यह एयर इंडिया की विफलता है । विमान चालक तथा विमान के कर्मचारियों को इस प्रकरण में २ सप्ताह में उत्तर देने के निर्देश दिए गए हैं । दूसरी ओर देहली पुलिस ने इन कर्मचारियों को जांच हेतु पुलिस थाने में बुलाया किया है ।
गत वर्ष २६ नवंबर को एयर इंडिया के न्यूयार्क-देहली विमान की यात्रा के समय एक मद्यांध पुरुष द्वारा महिला सह यात्री पर लघुशंका करने की घटना हुई थी । इस प्रकरण में महिला द्वारा परिवाद करने पर पुलिस ने धारा २९४ तथा ३५४ के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया था । तत्पश्चात ६ दिसंबर को एयर इंडिया के ही विमान में पुन: ऐसी घटना होने की बात सामने आई है । एक पुरुष यात्री ने मद्यांध अवस्था में महिला यात्री के कंबल (ब्लैंकेट) पर लघुशंका की थी । इस प्रकरण में पुरुष यात्री को नियंत्रण मे लिया गया था; परंतु महिला से लिखित क्षमायाचना करने पर यात्री को छोड दिया गया ।
संपादकीय भुमिकाइस घटना से विमान से विदेश यात्रा करनेवाले कितने नैतिक (मोरल वैलु) तथा सुसंस्कृत हैं, यह स्पष्ट दिखाई देता है ! यदि कोई कहे कि ऐसे लोगों पर संस्कार करने में शिक्षापद्धति विफल सिद्ध हुई, तो वह अनुचित नहीं ! |