नई देहली – केंद्र सरकार ने ‘लष्कर-ए-तोयबा’ इस आतंकवादी संगठन की उपशाखा के रुप में कार्यरत ‘द रेजिस्टेन्स फ्रंट’ (टी.आर.एफ.) इस आतंकवादी संगठन पर प्रतिबंध लगाया है । गृह मंत्रालय ने टी.आर.एफ. को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया है । यह संगठन वर्ष २०१९ में अस्तित्व में आया था ।
Govt bans The Resistance Front and its front organizations, declares them as ‘terror’ outfits All #Defence #news and #updates: https://t.co/MRkaJarm2n https://t.co/2XHQRWHKUN
— ET Defence (@ETDefence) January 6, 2023
गृह मंत्रालय द्वारा दी जानकारी के अनुसार, टी.आर.एफ. संगठन में युवकों की ऑनलाइन भर्ती कर उन्हें आतंकवादी कार्यवाहियों में सहभागी किया जा रहा था । सीमा पार से होने वाली घुसपैठ, साथ ही हथियारों और नशीले पदार्थ की तस्करी में भी टी.आर.एफ. का हाथ था । यह संगठन सामाजिक माध्यमों से जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारत के विरोध में भडकाने का प्रयास करता था ।