जम्मू कश्मीर में सैनिकों की १८ अतिरिक्त टुकडियां नियुक्त करेंगे !

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में जिहादी आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की बढती हत्याओं की पृष्ठभूमि पर केंद्र सरकार ने वहां केंद्रीय आरक्षी पुलिस दल के सैनिकों की १८ अतिरिक्त टुकडियां नियुक्त करने का निर्णय लिया है । राजौरी में कुछ समय पूर्व ही जिहादी आतंकवादियों ने २ स्थानों पर आक्रमण किए थे । इसमें अनेक हिन्दुओं की हत्याएं की गई थीं ।

१. इन १८ टुकडियों में १ सहस्र ८०० सैनिक सम्मिलित होंगे । इन सैनिकों को पूंछ तथा राजौरी जिलों में नियुक्त किया जाएगा ।

२. राजौरी नगर से १८ किलोमीटर दूरी पर स्थित डांगरी गांव में अत्याधुनिक विस्फोटकों का संग्रह पाया गया था । राज्य में अन्य स्थानों पर भी आतंकवादी आक्रमण होने की संभावना व्यक्त की गई है । गुप्तचर विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर अतिरिक्त सैनिकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है ।

संपादकीय भूमिका 

जिहादी आतंकवादियों का आश्रयस्थान पाकिस्तान को जब तक नष्ट नहीं करेंगे, तब तक केवल कश्मीर ही नहीं, अपितु भारत में जिहादी आक्रमण होते ही रहेंगे । इसलिए नागरिकाें की रक्षा हेतु अतिरिक्त सैनिकों को नियुक्त करके पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों को नष्ट करना आवश्यक !