६३३ भारतीय युद्ध बंदियों को मुक्त करें !

भारत का पाकिस्तान को आवाहन

प्रतिकात्मक छायाचित्र

नई देहली – भारत ने पाकिस्तान को उसके कारागृहों में सजा पूरी कर चुके भारतीय और जिनकी नागरिकता भारतीय होने की निश्चित हुई है, ऐसों को मुक्त करने का आवाहन किया है । कुल ६३१ भारतीय मछुआरे और अन्य २ नागरिकों की सूची भारत के पाकिस्तान को दी है । इसके अतिरिक्त पाकिस्तान में बंदी भारतीय नागरिक होने की संभावना वाले ३० मछुआरे और २२ नागरिकों को तत्काल भारतीय दूतावास से संपर्क की सुविधा प्रदान करने का भी आवाहन भारत द्वारा करने की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी । वर्ष २००८ में किए समझौतेनुसार प्रत्येक वर्ष की १ जनवरी और १ जुलाई के दिन मछुआरों और नागरी बंदियों की सूची एक-दूसरे को सौंपने के लिए दोनों देशों में सहमति हुई थी । उस अनुसार भारत ने यह आवाहन किया है ।

विदेश मंत्रालय ने निवेदन में कहा है कि, भारत ने वर्तमान में उसके नियंत्रण में रह रहे ३३९ पाकिस्तानी बंदियों और ९५ मछुआरों की सूची पाकिस्तान को दी है । उसी अनुसार पाकिस्तान ने उनके यहां बंद ५१ असैन्य बंदी और ६५४ मछुआरों की सूची भारत को दी है । इनमें से अधिकांश भारतीय हैं और कुछ का भारतीय होना माना जा रहा है ।