पुलिस महासंचालक द्वारा पुलिस थाने में जाकर किए निरीक्षण में उजागर !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के पुलिस महासंचालक आर.के. भारद्वाज ने पुलिस थाने में जाकर प्रत्यक्ष में शस्त्र चलवाकर लिए । इस समय एक पुलिस निरीक्षक को बंदूक में गोली कहां से डालते हैं, यह भी ज्ञात न होने से और उसने बंदूक की नली से गोली अंदर डालकर गोली चलाने का प्रयास करने की घटना हुई । इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हो रहा है । पुलिस अधिकारियों की यह स्थिति देखकर पुलिस महासंचालक भारद्वाज ने सभी अधिकारियों को योग्य प्रशिक्षण देने का आदेश दिया ।
Media, AAP and others mock UP cop for ‘not knowing how to load a gun’, police clarify it was the correct procedure for the anti-riot riflehttps://t.co/9Yp1zRnZVG
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 28, 2022
संपादकीय भूमिकाऐसे अधिकारी पुलिस दल में भर्ती कैसे हुए ? ‘ऐसोें को प्रशिक्षण देते समय वे क्या कर रहे थे ?’, इसकी जांच करने की आवश्यकता है ! ऐसी पुलिस जनता की रक्षा कभी कर सकेगी क्या ? |